Friday 18 August 2017

Jan Aushadhi Scheme and Yojana in Hindi

Kya aap Jan Aushadhi Scheme jise Yojana bhi bolte hai usse judi detail khoj rahe hain? Janiye how to open, registration, application form aur benefits ko jane. भारत में कई सारे अभियान चलाए जा रहे है | इन अभियानों को चलाने के पीछे का मुख्य कारण गरीब और आम लोगो तक महंगे वस्तुओ को पहुचाने का प्रावधान है | भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियान में एक अभियान जन औषधि  योजना है, इस योजना का संचालन फार्मास्क्यूटिकल्स विभाग के द्वारा किया जाता है | इस अभियान के अंतर्गत सरकार उच्च गुणवत्ता वाले Generic दवा को सस्ते दामो पर जनता को उपलब्ध कराती |

सरकार के द्वारा चलाए जा रहे यह योजना काफी कारगर सिद्ध होता हुआ नजर आ रहा है | भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जुलाई 01, 2015 को इस योजना की घोषणा के बाद कई जगहों पर जन औषधि  केंद्र खोले गये एवं इन केन्द्रों के मदद से सरकार लोगो तक generic दवा पंहुचा रही है | इस योजना के तहत मिलने वाले generic दवा किसी ब्रांड का नहीं होता बल्कि ब्रांडेड दवा के भाती यह भी प्रभावशाली होता है और इस दवा का मूल्य भी ब्रांडेड दवा के तुलना में काफी कम होता है और इस दवा को सभी ले सकते है | आज पूरे देश में 600 से अधिक जन औषधि  केंद्र खोले जा चुके है और इसे पूरे  देश में फ़ैलाने के लिए सरकार के द्वारा प्रयास जारी है |
अगर आप किसी प्रकार के व्यवसाय को करना चाहते है तो इस वक्त जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि  केंद्र खोलना एक कारगर फैसला हो सकता है | तो आइए आज हम जानते है जन औषधि  योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ |

जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है ? / How to open?

अगर आप औषधि  केंद्र खोलने का सोच रहे है तो रुकिए | इस केंद्र को खोलने के लिए कुछ important terms & conditions को मानना अति आवश्यक है | जन औषधि केंद्र निम्न वर्ग के लोग, सस्था या लोग खोल सकते है :-

  • Hospital
  • NGO
  • Charitable Trust
  • Pharmacist
  • Doctor
  • Medical Practitioner
  • Businessman
  • Individual Indian
ऊपर दिए गये सूचि के अनुसार आप केंद्र खोलने के लिए सक्षम है और आप अगर SC, ST या शारीरिक विकलांग है तो सरकार की तरफ से केंद्र खोलने के लिए Rs 50,000 की दवा अग्रिम दी जाती है | Govt. of India के द्वारा ऐसे और कई schemes हैं जैसे Bharat Nirman Yojana और PMKVY को यहाँ पर पढ़ सकते हैं |

जन औषधि केंद्र खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज / Documents Required to Open Jan Aushadhi 

अगर आप केंद्र के लिए आवेदन कर रहे है तो आवेदन करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो को जानना आवश्यक है जैसे आवेदन के समय क्या दस्तावेज देना आवश्यक है |
  • अगर आप व्यक्तिगत आवेदन कर रहे है तो आपको आधार कार्ड या पेन कार्ड की आवश्यकता होगी |
  • अगर आप किसी संस्थान, NGO, Charitable Trust या Hospital में केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड के साथ साथ संस्थान आदि का पंजीयन एवं गठन प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है |
  • आवेदन करते समय आपको अपने दुकान के लिए चयनित स्थान का कागज अति आवश्यक है | अगर स्थान आपने किराया पर लिया है तो आप rent agreement दे सकते है |

आवेदन कैसे करे ? / How to Apply

किसी भी कार्य को करने से पहले एक सामान्य प्रश्न जो सभी के मन में उत्पन्न होता है, वह यह है की कार्य को कैसे करे ? अगर आप केंद्र खोलना चाहते है तो आपके मन में भी यह प्रश्न उत्पन्न हो रहा होगा | केंद्र खोलने हेतु आवेदन के लिए आप जन औषधी योजना के official site http://janaushadhi.gov.in पर जा कर Online आवेदन कर सकते है | इस आवेदन को आप Offline भी कर सकते है उसके लिए आप इसके official site से आवेदन फॉर्म Download करे और उसे भर कर आदेशानुसार दिए गये पते पर Post कर दे |

जन औषधि योजना के लाभ / Scheme Benefits

जन औषधि योजना के तहत खोले गये केंद्र से लोगो को निम्न प्रकार का लाभ होता है |
  • इस केंद्र में बड़े एवं घातक बीमारी के उपचार के लिए सस्ता दवा उपलब्ध होता है जहा सभी दवा ले सकते है |
  • इस केंद्र में मिलने वाले generic दवा की गुणवत्ता ब्रांडेड दवा के सामान्य होती है |
  • इस अभियान के तहत लोगो को Generic दवा के प्रति जागरुक करने का कार्य है |
  • अन्य दवा दुकान के अलावा यहाँ दवा की अंकित मूल्य पर छुट भी दी जाएगी |

No comments:

Post a Comment