Friday 18 August 2017

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana in Hindi

दोस्तों क्या आप Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana in hindi से जुडी जानकारी खोज रहे हैं ? जानिए eligibility, registration, bima coverage, how तो apply, termination of insurance से जुडी information. यह असल में  एक दुर्घटना बीमा योजना है, जो की भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है | इस बीम के अंतर्गत यदि बीमा धारक किसी दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाती है या विकलांगता की नौबत आ जाती है तो उपभोक्ता को बीम cover की प्राप्ति होती है | इस योजना को मूल रूप से फरवरी 2015 में भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा 2015 के बजट सत्र में उल्लेख किया गया था, और भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi के द्वारा 9 May को Kolkata में शुभारंभ किया गया |


PMSBY योजना एक साल के लिए ही होता है, जिसे की प्रत्येक वर्ष renew करना पड़ता है | इस बीमा योजना को सार्वजनिक क्षेत्र के bima company, निजी क्षेत्र के bima company और बैंकों की bima company के द्वारा चलाया जा रहा है | इस बीमा योजना के तहत बैंकों को किसी भी बीमा कंपनी के  साथ tie-up करने की आजादी दी गई है | यह बीमा बहुत सस्ती है इस बीमा का premium Rs. 1 per month के हिसाब से सालाना का Rs.12 होता है |
Eligibility:
जिन लोगों का बचत खाता किसी न किसी बैंक में खुला हुआ है वे सभी बैंकों के माध्यम से PMSBY scheme से जुड़ कर इसका लाभ उठा सकते हैं | इस योजना को प्राप्त करने के लिए बीमाधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच का होना आवश्यक है | जिन किसी का भी account एक से अधिक बैंको में खुला हुआ है वे सिर्फ किसी एक account से ही इस बीमा का लाभ उठा सकते हैं, इसका मतलब यह है की एक व्यक्ति के लिए सिर्फ एक बीमा कराया जा सकता है | इस बीमा को बैंक या किसी निजी बीमा कंपनी से प्राप्त करने के लिए Aadhar card का होना अनिवार्य है |
Registration:
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की अवधि सिर्फ एक वर्ष के लिए ही होती है जो 01 june से ले करके 31 march तक होता है | इस बीम का पुनः लाभ उठाने के लिए धारक को प्रत्येक वर्ष premium को renew करने की आवश्यकता होती है | premium को renew करने के लिए आपको दो विकल्प प्रदना किये जाते है एक यह की यदि आप auto debit के माध्यम से भुक्तान करना चाहते तो बैंक आपके account से Rs. 12 काट लेगी और आपका premium एक साल के लिए पुनः renew हो जायेगा | दूसरा यह की प्रत्येक वर्ष बैंक के द्वारा दिए गए form को भर आप अपना policy renew करा सकते हैं | यदि कोई धारक किसी कारण वश अपना premium भरने में असमर्थ हो जाता है और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से बाहर हो जाता है तो वह व्यक्ति दुबारा दिए गए समय पर यानि की हर साल 1 june से पहले अपना premium भर कर योजना का पुनः लाभ उठा सकता है |

Bima coverage:
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के अंतर्गत बीमाधारकों को मिलने वाला bima coverage निम्न है :-
  • यदि बीमाधारक की किसी दुर्घटना में मृत्य हो जाती है तो उसके परिवार वाले या धारक के nomine को Rs. 2 lakh की राशी योजना के तहत दी जाएगी |
  • यदि किस policy धारक की दुर्घटना में एक हाथ या एक आँख या एक पैर से विकलांग हो जाता हो तो धारक को इस योजना से तहत Rs. 1 लाख का बीम cover मिलता है |
  • यदि कसी व्यक्ति की दुर्घटना में दोनों हाथ या दोनों पैर या दोनों आँख या फिर एक हाथ पैर और एक आँख से विकलांग हो जाता है तो उस लाभार्थी को इस योजना के अंतर्गत Rs. 2 लाख का बीमा cover मिलता है |
Termination of insurance:
PMSBY scheme के अंतर्गत निम्न परिस्थिति पर किस भी बीमा धारक की दुर्घटना bima coverage समाप्त हो सकती है  :-
  • यदि किसी बीमा धारक की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो तो वह लाभार्थी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है |
  • यदि किसी बीमा धारक ने अपना saving account को बंद करा दिया है और उसके account में premium को भरने के लिए पर्याप्त राशी न होने पर लाभार्थी की policy को समाप्त कर दिया जायेगा |
  • अगर कोई व्यक्ति PMSBY बीमा को एक से अधिक खतों में खोल रखा हो तो किसी एक खाते को छोड़ कर बाकी सभी खातो के premium को जब्त कर लिया जायेगा |
  • यदि कोई व्यक्ति किसी insurance company के माध्यम से इस policy को लेते है और बैंकों द्वारा आपके insurance company को 30 june से पहले premium amount न दिए जाने पर इस policy को बंद कर दिया जायेगा |
How to apply :
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है | इस policy के आवेदन के लिए सबसे पहले आप जिस बैंक में आपना बचत खाता खुलवा रखा है उस बैंक से PMSBY form को प्राप्त करके इसे भर का इसका लाभ उठा सकते हैं | private sector में इस योजना को online यानि की net banking के माध्यम से जोड़ा गया है |
Information:
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  से संबंधित सभी जानकारियों के लिए http://www.jansuraksha.gov.in  या http://financialservices.gov.in/ पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं | आप 1800-110-001 या 1800-180-1111 toll free number डायल कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आप http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/Rules.pdf  से PMJBY का form download कर सकते हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  का लाभ उठाने के लिए आप अपने नजदीकी SBI, BOI, HDFC, ICICI, IDBI  बैंक शाखा से संपर्क करे |
Note :
ये योजना की केवल संक्षिप्त विशेषताएं हैं | जोखिम कारकों, नियमों और शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया sales brochure को ध्यान से पढ़ें ।

No comments:

Post a Comment