Friday 18 August 2017

Sahaj Jan Seva Kendra Online in Hindi

Kya aap Sahaj Jan Seva Kendra se judi jankari khoj rahe hai? Janiye iske online registration, fees, benefits aur iske center open kaise kare ki information. सहज जन सेवा केंद्र एक ऐसा केंद्र है जो की भारत सरकार के द्वारा स्थापित किया गया है | इस केंद्र को स्थापित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य उन लोगो तक या उन क्षेत्रो में सुविधा पहुंचाना है जहाँ बहुत सी सुविधा आम लोगो तक नहीं पहुचती | यह एक ऐसा केंद्र है जहाँ आम लोगो के जीवन में काम आने वाले forms को computer की सहायता से fillup किया जाता है जैसे की aadhar card, rashan card, bank account, death certificate, birth certificate, pension  etc.

भारत सरकार ने इस केंद्र को हर जिले तथा शहर में हर 5 km की दूरी में खोलने का निर्णय लिया है, ताकि आम जनता इसका पूरा पूरा फायदा उठा सके | सरकार ने ग्रामीण इलाको में गाँव के बीच एक सेवा केंद्र को खोलने का निर्णय लिया है |
सहज जन सेवा केंद्र के फायेदे / Benefits
हम सभी जानते है की हमारे देश में कितना ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ गया है, किसी भी सरकरी दफ्तर में बिना चाय-पानी दिए कोई काम नहीं होता है, ऐसे में गरीब व्यक्ति के लिए अपने तथा अपने परिवार वालो के लिए दो वक्त की रोटी को जुगाड़ कर पाना मुश्किल हो जाता है, तो ऐसे में वह इंसान सरकारी कागजो के लिए पैसा कहा से ला पायेगा | | इसी कारण से आज हमारे देश में गरीबो तथा जरुरतमंद लोगो तक सुविधा पहुच पाना मुशिकल हो गया है | यही कारण है की भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है की हर गांवों में जन सेवा केंद्र बनाया जाए जिससे गांव के लोगो सभी प्रकार के सरकारी plan और scheme का लाभ उठा सके | इस केद्र का यह फायदा है की यह केद्र सरकारी ऑफिस से काफी दूर होता है, और आम जनता के नजदीक होता है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी और बिना भ्रष्टाचार के सेवा का लाभ उठा सके |

जन सेवा खोने की प्रक्रिया / How to apply and open JSK
जन सेवा केंद्र, केंद्र और राज्य सरकार के scheme और plan का हिस्स है, साथ ही यह एक राज्य सरकार द्वारा authorized facilitation center है जिससे आम इंसान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सभी scheme और प्लान का लाभ उठा सकता है | इस केंद्र को वही इंसान खोल सकत है जिसने 12th का exam पास किया है और उसके पास एक छोटा office, computer scanner, internet जैसी सभी सामग्रीः मौजूद हो तो वह व्यक्ति इस केंद्र को खोल सकता है | इसके लिए आपको अपने सहर के जिला पदाधिकारी से संपर्क कर अप Jan seva Kendra खोल सकते हैं |
अगर आप new या अपने सजह जान सेवा केंद्र को renew कराना चाहते हैं तो इस link पर जाये – http://www.cmscsconline.co.in/upcsc/CSCInfo/और पूरा details submit कर दे | यहाँ पर जा कर आप online application submit कर सकते है |
और इसके बाद अगर आप अपना registration status जानना चाहते है तो निचे दिए गए link पर जा कर अपना आधार और ईमेल enter कर दे, आपको status मालूम चल जायेगा :

और इसकी registration बिलकुल free है और कोई charges नहीं लगता है |

No comments:

Post a Comment